Revolution of 1857 Quiz Part 2: 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी | UPSCSITE

Revolution of 1857 Quiz Part 2, UPSC Revolution of 1857 Questions, Revolution of 1857 Quiz Part 2 in hindi, modern history previous year question, modern history pyq, GK Revolution of 1857 Quiz Part 2, 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी, 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी pdf, 1857 की क्रांति बहुविकल्पीय प्रश्न, Revolution of 1857 Quiz Part 2 2024 hindi me, Revolution of 1857 Quiz Part 2 Solved Question,

नमस्कार दोस्तों, UPSC SITE आपके लिए लेकर आया है “आधुनिक भारतीय इतिहास से” Revolution of 1857 Quiz Part 2: 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी – Objective Type Solved Question, जिनकी प्रैक्टिस आप ऑनलाइन कर सकते है। हमारे संग्रह टेस्ट्स को प्रैक्टिस करने के बाद आपको अपनी तैयारी में अंतर समझ आने लग जायेगा। क्यूंकि हमने यहां पर केवल उन्ही प्रश्नो को सम्मिलित किया है जो किसी न किसी परीक्षा में पहले पूछे जा चुके है। लगभग भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बार – बार दोहराये जाते रहें है।

Revolution of 1857 Quiz Part 2: 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी

1.निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था? IAS (Pre) 2005

  1. झांसी
  2. चित्तौड़
  3. जगदीशपुर
  4. लखनऊ

1857 के विद्रोह से चित्तौड़ प्रभावित नहीं था जबकि झांसी, जगदीशपुर और लखनऊ इस विद्रोह के केंद्र थे। इन केंद्रों की अगुवाई क्रमश: रानी लक्ष्मीबाई, कुंवर सिंह एवं बेगम हजरत महल ने की थी।

2. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? UPRO/ARO (Mains) 2013

  1. लॉर्ड डलहौजी
  2. लॉर्ड मिंटो
  3. लॉर्ड कैनिंग
  4. लॉर्ड वेंटिक

1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग (1856- 62 ई.) था। लॉर्ड कैनिंग भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का पहला वायसराय था।

3. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? UKPCS (Pre.) 2016

  1. लॉर्ड हेस्टिग्ज
  2. लॉर्ड कैनिंग
  3. लॉर्ड एमहर्स्ट
  4. लॉर्ड ऑकलैंड

4. 1857 में भारत का गवर्नर-जनरल कौन था? 56th to 59th BPSC (Pre) 2015

  1. वेलेस्ली
  2. डलहौजी
  3. कैनिंग
  4. मिंटो

5. सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? IAS (Pre) 2006

  1. लॉर्ड कैनिंग
  2. लॉर्ड डलहौजी
  3. लॉर्ड हार्डिंग
  4. लॉर्ड लिटन

6. 1857 विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमाण्डिंग ऑफिसर था? UPPSC (R.L.) 2014

  1. हेनरी लॉरेन्स
  2. कर्नल फिनिस
  3. हैरसे
  4. सर ह्यू व्हीलर

मार्च, 1857 में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सिपा seही मंगल पांडेय के विद्रोह के समय बैरकपुर में लेफ्टिनेंट जनरल सर जॉन बेनेट हैरसे (John Bennet Hearsey) कमाण्डिंग ऑफिसर थे।

7. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था? UPPCS (Pre) 2005

  1. लॉर्ड कैनिंग
  2. लॉर्ड कार्नवालिस 
  3. लॉर्ड वेलेजली
  4. लॉर्ड विलियम बैंटिक

1857 के विद्रोह के समय तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग ने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था।

8. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था? UPPCS (Pre) 1991

  1. चर्चिल
  2. पामर्स्टन
  3. एटली
  4. ग्लेडस्टोन

जिस समय भारत में 1857 की क्रांति हुई, ब्रिटेन में विस्कोन्ट पामर्स्टन (हेनरी जॉन टेंपल, तृतीय विस्कॉन्ट पामर्स्टन) ब्रिटेन का प्रधानमंत्री था। उसका कार्यकाल 1855-1858 ई. तथा 1859-1865 ई. तक था।

  1. डॉ. आर. सी. मजूमदार 
  2. डॉ. एस. एन. सेन
  3. वी. डी. सावरकर 
  4. अशोक मेहता

वी. डी. सावरकर ने अपनी पुस्तक “The Indian war of Indepen dence 1857” में 1857 के विद्रोह को सुनियोजित स्वतंत्रता संग्राम की संज्ञा दी। उन्होंने इसे स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था।

10. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था- UPPCS (Pre) 2010

  1. आर. सी. मजूमदार
  2. ताराचंद
  3. वी. डी. सावरकर
  4. एस एन सेन

1857 के भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के सरकारी इतिहासकार सुरेंद्र नाथ सेन (एस. एन. सेन) से जिनकी पुस्तक ‘एट्टीन फिफ्टी सेवन’ 1957 में प्रकाशित हुई थी।

UPSCSITE के साथ Revolution of 1857 Quiz Part 2: 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी को हल करते हुए, सभी छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आसानी से हमारी वेबसाइट पर सभी विषयों के सोल्वड क्वेश्चन से तैयारी और अभ्यास कर सकते हैं। IBPS, RRB, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, CET, BANKING SECTOR, UPSC, State PCS, University Entrance Exam, CDS, NDS, जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाएं विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा अन्य परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास प्रश्न शामिल हैं।

Important Links

UPSC Doubt DiscussionClick Here
WhatsApp GroupClick Here

सामान्य ज्ञान Revolution of 1857 Quiz Part 2: 1857 की क्रांति प्रश्नोत्तरी से सामान्य ज्ञान की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। ये भारतीय इतिहास मॉक टेस्ट उन सभी विषयों को कवर करते हैं जो सभी छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

For getting all UPSCSITE, visit our website regularly. Type always google upscsite.in

Leave a Comment