Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz 2024: मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी | UPSCSITE

Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz, UPSC Mugal Samrajya Ka Vighatan Questions, Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz in hindi, Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz hindi me, medieval history previous year questions, history old paper, Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz for upsc, GK Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz, मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी upsc, मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी pdf, मुगल साम्राज्य का विघटन बहुविकल्पीय प्रश्न, मुगल साम्राज्य का विघटन बहुविकल्पीय प्रश्न pdf, Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz 2024 hindi me,

नमस्कार दोस्तों, UPSC SITE आपके लिए लेकर आया है “मध्यकालीन भारत का इतिहास” Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz 2024: मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी – Objective Question Answer, जिनकी प्रैक्टिस आप ऑनलाइन कर सकते है। हमारे संग्रह टेस्ट्स को प्रैक्टिस करने के बाद आपको अपनी तैयारी में अंतर समझ आने लग जायेगा। क्यूंकि हमने यहां पर केवल उन्ही प्रश्नो को सम्मिलित किया है जो किसी न किसी परीक्षा में पहले पूछे जा चुके है। लगभग भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बार – बार दोहराये जाते रहें है।

Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz 2024: मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी

1.औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली? UPPCS (Mains) 2012

  1. बहादुर शाह प्रथम ने
  2. जहांदार शाह ने
  3. मोहम्मद शाह ने
  4. अकबर द्वितीय ने

1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके 63 वर्षीय पुत्र मुअज्जम (शाह आलम) ने ‘बहादुर शाह (प्रथम) के नाम से सत्ता समाली। उसने 1707-1712 ई. की अवधि में शासन किया।

2. मुगल सम्राट जहांदार शाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ? IAS (Pre) 2003

  1. उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
  2. सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई
  3. एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
  4. मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई

जहांदार शाह (1712-13 ई.) मुगल राजवंश में ऐसा प्रथम बादशाह था ,जो शासन कार्य के नितांत अयोग्य सिद्ध हुआ। उसने तत्कालीन शक्तिशाली अमीर जुल्फिकार खा की सहायता से गदी प्राप्त की थी। वह एक युद्ध में अपने भतीजे फर्रुखसियर द्वारा पराजित हुआ और 1713 ई. में उसकी हत्या कर दी गई।

3. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी? UPPSC (GIC) 2010

  1. अकबर
  2. जहांगीर
  3. बहादुरशाह
  4. फर्रुखसियर

1717 ई. में फर्रुखसियर ने एक फरमान जारी किया, जिसमें अंग्रेजों को तीन हजार वार्षिक कर देकर बंगाल में बिना अतिरिक्त चुंगी दिए व्यापार करने के अधिकार की पुष्टि की गई।

4. निम्नलिखित में से कौन मुगलकाल में ‘राजा बनाने वाले’ थे? UPRO/ARO (Mains) 2017

  1. हुसैन अली और अब्दुल्ला
  2. नासिर खान और जकारिया खान
  3. शाह हुसैन और अब्दुल हुसैन 
  4. मुहम्मद जमी और मुहम्मद जुनैदी

उत्तरकालीन मुगल राजनीति में ऐसे शक्तिशाली सरदारों का उत्थान हुआ, जो अब सम्राट निर्माता’ की भूमिका निभाने लगे थे। 1713 से 1720 ई. तक मुगल दरबार में सैयद बंधु अब्दुल्ला खां और हुसैन अली सबसे शक्तिशाली थे। ये लोग हिंदुस्तानी दल के नेता थे। ये ‘सम्राट निर्माता’ के रूप में विख्यात थे। इन्होंने 1713 ई. में फर्रुखसियर को सिंहासन पर बैठाया। 1719 ई. में इसे सिंहासन से हटा दिया गया। इसके बाद तीन कठपुतली सम्राट रफी-उद-दरजात, रफी-उद-दौला और मुहम्मद शाह को सैयद बंधुओं ने सिंहासन पर बैठाया। मुहम्मद शाह के शासनकाल में सैयद बंधुओं का पतन हो गया।

5. नादिरशाह के आक्रमण के समय मुगल शासक था- UPPCS (Spl) (Mains) 2004

  1. अहमद शाह
  2. आलमगीर द्वितीय
  3. मुहम्मद शाह
  4. रफी-उद्-दरजात

6. कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है? MPPCS (Pre) 2014

  1. फर्रुखसियर
  2. रफी-उद-दराजत
  3. मुहम्मद शाह
  4. रफी-उद-दौला

7. अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था- UPPCS (Pre) 2005

  1. अकबर शाह I
  2. अकबर शाह II
  3. औरंगजेब
  4. शाहजहां 

अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह द्वितीय अथवा बहादुर शाह जफर (1837-57) के पिता का नाम अकबर शाह द्वितीय (1806-1837 ई.) था वह अंग्रेजों का पेंशनभोगी तथा दिल्ली के लाल किले में शाही संस्थान का प्रमुख था और शाही खिताब का उपभोग नाममात्र के लिए करता 1862 ई. में उसकी मृत्यु हो गई थी।

8. मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य की सीमा थी- 64th BPSC (Pre) 2018

  1. चांदनी चौक से पालम
  2. दिल्ली से बिहार
  3. पेशावर से बिहार
  4. पेशावर से वाराणसी
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के साम्राज्य की सीमा के संदर्भ में दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है। अंतिम तुगलक शासक नासिरुद्दीन महमूद के बारे में कहा गया था कि “संसार के स्वामी का शासन दिल्ली से पालम तक फैला है।” बिहार लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया था।

9. निम्नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था? UPPCS (Mains) 2011

  1. कमरुद्दीन खां
  2. मोहम्मद अमीन खा
  3. असद खां
  4. चिनकिलिच खां

हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना 1724 ई. में चिनकिलिच खां उर्फ निजामुलमुल्क ने की थी। अक्टूबर, 1724 ई. में शकूरखेड़ा के युद्ध में दक्कन के मुगल गवर्नर मुबारिज खां के मारे जाने के बाद निजामुलमुल्क दक्कन का वास्तविक शासक बन गया था।

10. जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी- UPPCS (Mains) 2014

  1. उज्जैन में
  2. वाराणसी में
  3. मथुरा में
  4. इलाहाबाद में

UPSCSITE के साथ Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz 2024: मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी की मदद से, सभी छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आसानी से हमारी वेबसाइट तैयारी और अभ्यास कर सकते हैं। IBPS, RRB, SSC CGL, GRI, SSC CHSL, SSC MTS, CET, BANKING SECTOR, UPSC, State PCS, SSC, SSSC, University Entrance Exam, CDS, NDS, जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाएं विभिन्न सरकारों के साथ-साथ निजी संगठनों द्वारा अन्य परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास पर प्रश्न शामिल हैं।

Important Links

UPSC Doubt DiscussionClick Here
WhatsApp GroupClick Here

सामान्य ज्ञान Mugal Samrajya Ka Vighatan Quiz 2024: मुगल साम्राज्य का विघटन प्रश्नोत्तरी के रूप में सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। ये भारतीय इतिहास मॉक टेस्ट उन सभी विषयों को कवर करते हैं जो सभी छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

For getting all UPSCSITE, visit our website regularly. Type always google upscsite.in

Leave a Comment