Indian Constituent Assembly : भारतीय संविधान सभा (Make Complete Notes Class 2) | UPSCSITE

Indian Constituent Assembly Complete Notes For UPSC & PCS : भारतीय संविधान सभा

Indian Constituent Assembly, Indian Constituent Assembly Notes, भारतीय संविधान सभा, भारतीय संविधान सभा Notes,

Indian Constituent Assembly : भारतीय संविधान सभा

~भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन की अनुशंसा पर किया गया।

~संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निर्धारित गयी, जिनमें 292 ब्रिटिश प्रांतों से, 93 देशी रियासतों से एवं 4 कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होने थे।

~मिशन की योजनानुसार ब्रिटिश प्रांतों एवं कमिश्नर क्षेत्रों के कुल 296 सदस्यों के लिए जुलाई 1946 में चुनाव हुआ, जिनमें कांग्रेस के 208, मुस्लिम लीग के 73 एवं यूनियनिस्ट पार्टी, यूनियनिस्ट मुस्लिम, युनियनिस्ट शिड्यूल कास्ट, कृषक प्रजा पार्टी, सिख पार्टी, साम्यवादी और अछूत जाति पार्टी ने एक-एक तथा स्वतंत्र उम्मीदवार 8 स्थान प्राप्त किये। 

~कौंसिल चैंबर के पुस्तकालय भवन (दिल्ली) में 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की प्रथम बैठक हुई। इस सभा का अस्थायी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिंहा को चुना गया। मुस्लिम लीग ने इस सभा का बहिष्कार किया और पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा की मांग की।

~संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से विधानसभा के सदस्यों द्वारा किया गया था।

Indian Constituent Assembly Complete Notes For UPSC & PCS : भारतीय संविधान सभा

~संविधान सभा के सदस्यों द्वारा 11 दिसंबर, 1946 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।

~संविधान सभा की कार्यवाही 13 दिसंबर 1946 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किये गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ प्रारंभ हुई, जिसे 22 जनवरी 1947 को अंगीकार किया गया।

~3 जून 1947 के विभाजन योजना के बाद संविधान सभा का पुनर्गठन किया गया और उसकी संख्या 324 नियत की गयी।

Our Age Calculator Tool

~तदर्थ समिति – राष्ट्रीय ध्वज के लिए 

~देश विभाजन के पश्चात् 31 अक्टूबर, 1947 को संविधान सभा की बैठक बुलाई गयी, जिसमें कुल 299 सदस्य थे। इनमें 229 सदस्य विभिन्न प्रांतों से एवं 70 सदस्य देशी रियासतों के थे।

~सभा के सांविधानिक सलाहकार बी. एन. राव ने अक्टूबर 1947 में संविधान का पहला प्रारूप तैयार किया।

~29 अगस्त 1947 को संविधान सभा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति का गठन किया। सभा में अंबेडकर का निर्वाचन मुस्लिम लीग की सहायता से बंगाल से हुआ था।

~प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या सात थी, जो थे-

(1) डॉ. अंबेडकर

(2) एन. गोपाल स्वामी आयंगर 

(3) अल्लादी कृष्णास्वी अय्यर 

(4) कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी 

(5) सय्यद मोहम्मद सादुल्ला 

(6) एन. माधव राव (बी.एल. मित्र के स्थान पर) और

(7) डी. पी. खेतान (इनकी मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णमाचारी) ।

Indian Constituent Assembly Complete Notes For UPSC & PCS : भारतीय संविधान सभा

~प्रारूप समिति ने संविधान के प्रारूप पर विचार-विमर्श करने के बाद 21 फरवरी 1948 को अपनी रिपोर्ट संविधान सभा के पेश किया।

~संविधान सभा में संविधान का प्रथम वाचन 4 नवंबर से 9 नवम्बर 1947 तक चला।

~संविधान सभा का दूसरा वाचन, जिसे खंडशः विचारण कहते हैं, 15 नवंबर 1947 को प्रारंभ हुआ और 17 अक्टूबर 1949 को समाप्त हुआ।

~तीसरा वाचन 17 नवम्बर 1949 को प्रारंभ हुआ और 26 नवंबर 1949 को समाप्त हुआ। इसी तारीख को यह घोषणा हुई कि संविधान पारित हो गया। नागरिकता, अंत:कालीन संसद, अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबंध आदि 26 नवंबर, 1949 को प्रभावी हो गए। इस तारीख को भारत के लोगों ने इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित किया। इस तारीख को 15 अनुच्छेद प्रभावी हुए थे, जो निम्न हैं- 5, 6, 7, 8, 9, 60, 324, 366, 367, 372, 380, 388, 391, 392 और 393.

~संविधान के शेष उपबंध 26 जनवरी 1950 को प्रभावी हुए । इस तारीख को संविधान के प्रारंभ का तारीख कहा गया है। इस पर हस्ताक्षर 24 जनवरी को ही किये गये थे। उसी दिन संविधान सभा की अंतिम बैठक हुई।

Indian Constituent Assembly Complete Notes For UPSC & PCS : भारतीय संविधान सभा

~संविधान निर्माण हेतु नियुक्त समिति एवं अध्यक्ष

समितिअध्यक्ष
नियम समितिराजेन्द्र प्रसाद
संचालन समितिराजेन्द्र प्रसाद
वित्त एवं कर्मचारी समितिराजेन्द्र प्रसाद
प्रारूप समितिभीमराव अंबेडकर
सलाहकार समिति
(इसकी चार उपसमिति थीं)
सरदार पटेल
1. मूल अधिकार उपसमिति जे. बी. कृपलानी
2. अल्पसंख्यक उपसमितिएच. सी. मुखर्जी
3. पूर्वोत्तर सीमा जनजाति क्षेत्र आदि की उपसमितिगोपीनाथ वरदोलाई
4. अपवर्जित क्षेत्र उपसमितिजे. जे. निकोलसराय
संघ शक्ति समितिजवाहरलाल नेहरू
प्रांतीय संविधान समितिसरदार पटेल
झंडा समितिजे. बी. कृपलानी
संघ संविधान समितिजवाहरलाल नेहरू
राज्य समितिजवाहरलाल नेहरू
कार्य संचालन समितिकन्हैया लाल मुंशी
कच्चा प्रारूप समितिबेनेगल नरसिंह राव

~अंगीकृत संविधान में 395 अनुच्छेद 22 भाग एवं 8 अनुसूचियाँ थीं। वर्तमान में संविधान में कुल 444 अनुच्छेद (क्रमानुसार 395), 25 भाग (क्रमानुसार 22) और 12 अनुसूचियाँ हैं।

~जयप्रकाश नारायण एवं तेज बहादुर सप्रु ने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर संविधान सभा की सदस्यता को अस्वीकार कर दिया। इस संविधान निर्माण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुल 33 एवं 12 महिला सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

~संविधान निर्माण की प्रक्रिया मे कुल 2 वर्ष 11 माह तथा 18 दिन लगे तथा संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई। इस कार्य पर लगभग 6.4 करोड़ रूपए खर्च हुए।

~संविधान निर्माण हेतु संविधान सभा की 11 बैठकें हुई और 12वीं बैठक में डॉ. राजेंद्र प्रसाद को प्रथम राष्ट्रपति के रूप में चुना गया और राष्ट्रगान को स्वीकार किया गया।

~संविधान का शेष भाग 26 जनवरी 1950 को लागू करने का मुख्य कारण था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 26 जनवरी 1930 से 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रही थी।

Indian Constituent Assembly Complete Notes For UPSC & PCS : भारतीय संविधान सभा

Important Links

Doubt Solving GroupClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Our Telegram ChannelClick Here

For getting all UPSCSITE, Government job notification visit our website regularly. Type always google search upscsite.in

1 thought on “Indian Constituent Assembly : भारतीय संविधान सभा (Make Complete Notes Class 2) | UPSCSITE”

Leave a Comment