Mughalkalin Shahitya Quiz 2024: मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी | UPSCSITE

Mughalkalin Shahitya Quiz, Mughalkalin Shahitya Questions, Mughalkalin Shahitya Quiz in hindi, Mughalkalin Shahitya Quiz hindi me, medieval history previous year questions, history old paper, Mughalkalin Shahitya Quiz for upsc, GK Mughalkalin Shahitya Quiz, मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी upsc, मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी pdf, मुगलकालीन साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्न, मुगलकालीन साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्न pdf,

नमस्कार दोस्तों, UPSC SITE आपके लिए लेकर आया है “मध्यकालीन भारत का इतिहास” Mughalkalin Shahitya Quiz 2024: मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी – Objective Question Answer, जिनकी प्रैक्टिस आप ऑनलाइन कर सकते है। हमारे संग्रह टेस्ट्स को प्रैक्टिस करने के बाद आपको अपनी तैयारी में अंतर समझ आने लग जायेगा। क्यूंकि हमने यहां पर केवल उन्ही प्रश्नो को सम्मिलित किया है जो किसी न किसी परीक्षा में पहले पूछे जा चुके है। लगभग भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बार – बार दोहराये जाते रहें है।

Mughalkalin Shahitya Quiz 2024: मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी

1.’बाबरनामा’ का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया? UPRO/ARO (Mains) 2017

  1. लेडेन और रस्किन
  2. विलियम हॉकिस
  3. फिच
  4. विलियम जोंस

उत्तर – 1

‘तुजुक ए बाबरी’ अथवा ‘बाबरनामा’ को बाबर ने अपनी मातृभाषा तुर्की में लिखा था, पायन्दा खां और अब्दुर्रहीम खानखाना ने फारसी में इसका अनुवाद किया, जबकि बाबरनामा का अंग्रेजी में अनुवाद जॉन लेडेन और विलियम रस्किन ने किया था।

2. दिल्ली का वह शिक्षा केंद्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था. किसके द्वारा स्थापित किया गया था ? UPPCS (Mains) 2012

  1. गुलबदन बेगम
  2. माहम अनगा
  3. जिया उन्निसा
  4. जीनत उन्निसा

उत्तर – 2

माहम अनगा ने दिल्ली के पुराने किले में ‘खैरुल मनजिल’ अथवा ‘खैर- उल मनजिल’ नामक मदरसे की स्थापना कराई थी, जिसे ‘मदरसा-ए- बेगम’ भी कहा जाता था।

3. निम्नलिखित में से किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था ? UPPCS (Mains) 2013

  1. दारा शिकोह
  2. फैजी
  3. अब्दुल कादिर बदायूंनी
  4. ताजुल माली

उत्तर – 4

संस्कृत ग्रंथ हितोपदेश का फारसी भाषा में अनुवाद 1450 ई. के आस- पास ‘ताज-अल-दिन मुफ्ती अल मलीकी’ द्वारा ‘मुफरिह-अल-कुबाल’ नाम से किया गया था। ताज-अल-दिन मुफ्ती अल-मलीकी को ही त्रुटि वश कुछ पुस्तकों में ताजुल माली लिखा गया है।

4. तबकात-ए-अकबरी किसने लिखी थी ? Uttarakhand PCS (Pre) 2016

  1. अबुल फजल
  2. अब्दुल कादिर बदायूंनी
  3. अब्बास खान सारवानी
  4. निजामुद्दीन अहमद

उत्तर – 4

ख्वाजा निजामुद्दीन अहमद ने ‘तबकात-ए-अकबरी’ की रचना की, जिसे ‘तारीख-ए-निजामी’ भी कहते हैं।

5. भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन थे? IAS (Pre) 2006

  1. अकबर के शासन में एक महत्वपूर्ण सैन्य कमांडर 
  2. शाहजहां के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
  3. औरंगजेब का एक महत्वपूर्ण सामंत तथा विश्वासपात्र
  4. मुहम्मद शाह के शासन में एक इतिवृत्तकार तथा कवि

उत्तर – 2

अब्दुल हमीद लाहौरी शाहजहां के शासनकाल का एक राजकीय इतिहासकार था। उसने अपनी पुस्तक ‘पादशाहनामा’ (Padshahnama) में शाहजहां कालीन इतिहास का वर्णन किया है। शाहजहां के दरबार में वह यात्री के रूप में आए थे।

6. शाहजहांनामा के लेखक कौन हैं? Chhattisgarh PCS (Pre) 2015

  1. गुलबदन बेगम
  2. शाहजहां
  3. अब्दुल हमीद लाहौरी
  4. इनायत खां
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं

‘शाहजहांनामा’ पुस्तक के लेखक इनायत खां हैं।

7. अबुल फज़ल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था- U.P.P.C.S. (Pre) 2014

  1. सात वर्षों में
  2. आठ वर्षों में
  3. नौ वर्षों में
  4. दस वर्षों में

‘अकबरनामा’, अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फजल द्वारा वर्ष 1590  से 1596 ई. के बीच उसके शासनकाल के आधिकारिक वृत्तांत के रूप में लिखा गया था। कुछ पुस्तकों में अकबरनामा पूर्ण करने का वर्ष 7 से अधिक भी (12 या 13 वर्ष) बताया गया है। यही कारण है कि उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया था।

8. मुगलकाल में दरबारी भाषा थी- U.P. P.C.S. (Mains) 2012

  1. अरबी
  2. तुर्की
  3. फारसी
  4. उर्दू

मुगलकाल में दरबारी भाषा फारसी थी। अकबर द्वारा स्थापित अनुवाद विभाग में संस्कृत, अरबी, तुर्की एवं ग्रीक भाषाओं की अनेक कृतियों का अनुवाद फारसी भाषा में किया गया।

9. कवि ह्रदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे- U.P.P.C.S. (Mains) 2004 & U.P.P.S.C. (GIC) 2010

  1. राजा उमेद सिंह थे 
  2. राजा राम सिंह थे 
  3. राजा छत्रसाल थे
  4. राजा सावंत सिंह थे

अजमेर की किशनगढ़ रियासत के राजा सावंत सिंह (17वीं-18वीं शती) का वैष्णव उपनाम नागरीदास (राधा का सेवक) था। इन्होंने ही कृष्ण की प्रशंसा में अनेक छंद लिखे। किशनगढ़ के शासकों ने निम्बार्क संप्रदाय को संरक्षण प्रदान किया था।

10. निम्नलिखित में से किस एक ने महत्वपूर्ण कृतियां ‘रामचंद्रिका’ एवं “रसिकप्रिया’ की रचना की थी? U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008

  1. केशव
  2. मतिराम
  3. रसखान
  4. सेनापति

‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ हिंदी कविता के रीतिकालीन कवि केशवदास (1555-1617) की रचनाएं हैं।

UPSCSITE के साथ Mughalkalin Shahitya Quiz 2024: मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी की मदद से, सभी छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आसानी से हमारी वेबसाइट तैयारी और अभ्यास कर सकते हैं। IBPS, RRB, SSC CGL, GRI, SSC CHSL, SSC MTS, CET, BANKING SECTOR, UPSC, State PCS, SSC, SSSC, University Entrance Exam, CDS, NDS, जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाएं विभिन्न सरकारों के साथ-साथ निजी संगठनों द्वारा अन्य परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास पर प्रश्न शामिल हैं।

Important Links

UPSC Doubt DiscussionClick Here
WhatsApp GroupClick Here

सामान्य ज्ञान Mughalkalin Shahitya Quiz 2024: मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी के रूप में सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। ये भारतीय इतिहास मॉक टेस्ट उन सभी विषयों को कवर करते हैं जो सभी छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

For getting all UPSCSITE, visit our website regularly. Type always google upscsite.in

1 thought on “Mughalkalin Shahitya Quiz 2024: मुगलकालीन साहित्य प्रश्नोत्तरी | UPSCSITE”

Leave a Comment