1 April 2023 Current Affairs : Daily Current Affairs | UPSCSITE

1 April 2023 Current Affairs, daily current affairs, world current affairs, daily gk in hindi, daily current affairs quiz, current gk, current affairs in hindi, current affairs 2023,current affairs today, current news, 1 April 2023 Current Affairs in hindi, 1 April 2023 current affairs hindi,

नमस्कार दोस्तों, UPSC SITE आपके लिए लेकर आया है “1 April 2023 Current Affairs: Daily Current Affairs प्रश्नोत्तरी” – Objective Question Answer, जिनकी प्रैक्टिस आप ऑनलाइन कर सकते है। हमारे संग्रह टेस्ट्स को प्रैक्टिस करने के बाद आपको अपनी तैयारी में अंतर समझ आने लग जायेगा। क्यूंकि हमने यहां पर केवल Important प्रश्नो को सम्मिलित किया है। 

1 April 2023 Current Affairs : Daily Current Affairs

यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी एस्पिरेंट्स के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक साबित होने वाली है।

1.मरबर्ग वायरस बीमारी के संदर्भ में निम्नलिखित कथन सही नहीं है।

A. मारबर्ग वायरस एक इबोला जैसा वायरस है जो वायरल रक्तस्रावी बुखार (viral hemorrhagic fever) का कारण बनता है

B. मारबर्ग और इबोला दोनों वायरस फिलोविरिडे परिवार (फिलोवायरस) के सदस्य हैं, और दोनों रोग चिकित्सकीय रूप से समान हैं।

C. तंजानिया ने हाल ही में मारबर्ग वायरस के अपने पहले प्रकोप की पुष्टि की है

D. सभी कथन सही है।

Ans :- D

मारबर्ग वायरस रोग के बारे में :

MVD को पहले मारबर्ग रक्तस्रावी बुखार के रूप में जाना जाता था

* यह एक गंभीर और घातक रक्तस्रावी बुखार है

* मारबर्ग, इबोला की तरह एक फाइलोवायरस है; चिकित्सकीय रूप से दोनों एक समान है

* पहली बार 1967 में जर्मनी के मारबर्ग और फ्रैंकफर्ट में एक साथ फैलने के बाद इस बीमारी का पता चला था

* इस बीमारी की औसत मृत्यु दर लगभग 50% है; वायरस स्ट्रेन और केस मैनेजमेंट के आधार पर यह 24% तक कम अथवा 88% तक अधिक हो सकता है

* रोसेटस फ्रूट बैट को इस वायरस के लिए नेचुरल होस्ट माना जाता है

* हालाँकि, युगांडा से आने वाले अफ्रीकन ग्रीन मंकी पहले मानव संक्रमण के लिए जिम्मेदार थे

संचरण:

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से (मानव-से-मानव संचरण)

संक्रमित लोगों के रक्तस्राव, अंगों अथवा अन्य शारीरिक तरल पदार्थों के साथ सीधा संपर्क

इन तरल पदार्थों से दूषित सतहों और वस्तुओं (जैसे बिस्तर, कपड़े आदि) के साथ संपर्क

लक्षण:-

सिरदर्द, उल्टी, माँसपेशियों में दर्द और रक्तस्राव

निदान और उपचार

चूँकि बीमारी के कई लक्षण मलेरिया और टाइफाइड बुखार के समान होते हैं, इसलिए इसका निदान करना मुश्किल होता है

हालाँकि, पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) और ELISA परीक्षण का उपयोग किसी मामले की पुष्टि के लिए किया जा सकता है

उपचारः

मारबर्ग रक्तस्रावी बुखार के लिए कोई विशिष्ट उपचार या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है

इसे उचित देखभाल के जरिये नियंत्रित किया जा सकता है।

2. विदेश व्यापार नीति 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

A. नई विदेश व्यापार नीति के तहत पहले चरण के लिए 2200-2500 करोड़ की योजना तैयार की गई है।

B. इस पॉलिसी का लक्ष्य भारत के निर्यात को 2030 तक चार ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।

C. दोनों कथन सही है।

D. कोई भी सही नहीं है।

Ans :- A

फॉरेन ट्रेड पालिसी 2023 में प्रमुख प्रावधान :

* भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाने और भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने का प्रावधान शामिल है.

* “Towns of Export Excellence” की लिस्ट में फरीदाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी को शामिल किया गया है.

* बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए निर्यात बाध्यता (Export Obligation) की शर्तों में ढील दी गई है.

*  एक्सपोर्टरों के लिए एमनेस्टी स्कीम और 

*भविष्य की ज़रूरत के मुताबिक वाणिज्य विभाग का पुनर्गठन जैसे प्रावधान शामिल हैं.

1 April 2023 Current Affairs

3. चर्चा में रही संशोधित ऋण गारंटी योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए

A. यह योजना एमएसएमई से संबंधित है।

B. नई योजना में गारंटी की अधिकतम सीमा भी दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी गई है।

C. A एंड B भी दोनों सही है।

D. उपर्युक्त कोई भी सही नहीं है।

Ans :- C

संशोधित ऋण गारंटी योजना योजना के बारे में:

* देश के सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए एक संशोधित ऋण गारंटी योजना (loan guarantee scheme) 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी

*इसमें एक करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए वार्षिक गारंटी शुल्क अधिकतम दो प्रतिशत से घटकर 0.37 प्रतिशत किया जा रहा है।

* नई योजना में गारंटी की अधिकतम सीमा भी दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी गई है।

* साथ ही 10 लाख रुपये तक के ऋण बकाया के लिए गारंटी के संबंध में दावों के निपटान के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू करने की जरूरत नहीं होगी।

* इस योजना  में 30 मार्च, 2023 को 8,000 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है।

4. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने और राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पारित किया है।

A. पुदुचेरी

B. दिल्ली

C. लक्ष्यद्वीप

D. अंडमान निकोबार दीप समूह

Ans:- A

* मुख्यमंत्री एन. रंगासामी के आह्वान के बाद राज्य विधानसभा ने 31 मार्च को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने का आग्रह किया।

मांग का कारण:

* भाषायी और सांस्कृतिक कारण देश में नए राज्यों के निर्माण का प्राथमिक आधार हैं।

अन्य कारक हैं:

* स्थानीय संसाधनों के लिये प्रतियोगिता।

*कुछ क्षेत्रों के प्रति सरकार की लापरवाही।

*संसाधनों का अनुचित आवंटन।

* संस्कृति, भाषा, धर्म आदि में अंतर।

रोज़गार के पर्याप्त अवसर पैदा करने में अर्थव्यवस्था की विफलता

* लोकप्रिय लामबंदी और लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया भी इसका एक कारण है।

* ‘मिट्टी के पुत्र’ जैसी भावनाएँ

पुद्दुचेरी:

* पुद्दुचेरी शहर दक्षिण-पूर्वी भारत में स्थित पुद्दुचेरी केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी है।

इस UT का गठन वर्ष 1962 में फ्रांस के भारत में  चार पूर्व उपनिवेशों में से एक के रूप में किया गया था

* पांडिचेरी (अब पुद्दुचेरी) और कराईकल भारत के दक्षिणपूर्वी कोरोमंडल तट के साथ यनम, पूर्वी तट के साथ उत्तर में, और माहे, केरल राज्य से घिरे पश्चिमी मालाबार तट पर स्थित है।

नये राज्य से संबंधित प्रावधान:

*भारतीय संविधान के अनुच्छेद 2 के अनुसार संसद कानून द्वारा ऐसे नियमों और शर्तों पर संघ में प्रवेश या नए राज्यों की स्थापना कर सकती है।

* भारतीय संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार, केंद्र सरकार के पास नए राज्य को निर्मित करने, किसी भी राज्य के आकार को बढ़ाने या घटाने और किसी भी राज्य की सीमाओं या नाम को परिवर्तित करने की शक्ति है।

1 April 2023 Current Affairs

5. हाल ही में शुरू हुआ आईपीएल के संदर्भ में निम्नलिखित कथन सही है।

A. यह आईपीएल का 17 वां संस्करण है।

B. इसमें कुल 11 टीमों ने भाग लिया है।

C. इसमें कोई भी टीम अपने प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी को बदल सकती है।

D. इस आईपीएल में वाइड और नो-बॉल के साथ बाउंड्री के लिए डीआरएस शामिल है।

Ans:- C

* आईपीएल 2023 में DRS नियम में बदलाव:

अब आईपीएल में डीआरएस के नियमों में भी बदलाव किया गया है. बता दें कि आईपीएल में हर टीम को एक पारी में दो रिव्यू दिए जाते हैं और अभी तक सिर्फ आउट या नॉटआउट पर ही खिलाड़ी या कप्तान DRS की मांग कर सकते थे, लेकिन अब अगर फील्ड अंपायर द्वारा किसी बॉल को वाइड या नो बॉल दी जाती है तो इस पर भी कप्तान रिव्यू ले सकते हैं. ऐसे में अब आईपीएल का रोमांच और बढ़ जाएगा. बता दें कि कभी-कभी वाइड और नो बॉल की वजह से टीम को मैच गंवानी पड़ती है. ऐसे में यह नियम टीम के लिए कारगार साबित होगा.

* इम्पैक्ट प्लेयर रूल?

इसके अलावा इस बार आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी लागू होगा. जिसमें टीमों के कप्तान टॉस के बाद भी अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं. अब तक टॉस से पहले कप्तान को अपने प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट मैच रेफरी को सौंपनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टॉस के समय अब दोनों टीमों के कप्तान दो-दो लिस्ट लेकर आएंगे. टीम शीट में प्लेइंग-11 के अलावा पांच खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट के तौर पर रखा जाएगा.

जिनमें से किसी एक को मैच के बीच में किसी दूसरे खिलाड़ी से बदला जा सकता है. वहीं यह नियम विदेशी खिलाड़ियों पर तब ही लागू होगा जब पहले से प्लेइंग 11 में 4 से कम विदेशी प्लेयर होंगे.

1 April 2023 Current Affairs

6. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के संवाद भागीदार के रूप में कौन सा देश का चयन हुआ है।

A. श्रीलंका

B. नेपाल

C. बांग्लादेश

D. सऊदी अरब

Ans:- D

* सऊदी अरब शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल होने के एक कदम और करीब पहुंच गया है, जो चीन और रूस के नेतृत्व में एक शक्तिशाली क्षेत्रीय ब्लॉक है।

* पर्यवेक्षक या संवाद भागीदार की स्थिति वाले अन्य देशों में मिस्र, ईरान और कतर शामिल हैं।

* एससीओ की स्थापना जून 2001 में चीन, रूस और उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के मध्य एशियाई राज्यों द्वारा की गई थी।

* यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा गठबंधन को दुनिया के सबसे बड़े क्षेत्रीय संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिसमें आठ सदस्य, चार पर्यवेक्षक राज्य और तुर्की सहित कई संवाद भागीदार हैं।

* पाकिस्तान और भारत 2017 में इसके पूर्ण सदस्य बने थे।

* जून 2005 से एससीओ पर्यवेक्षक देश ईरान को सितंबर 2021 में स्थायी सदस्यता दी गई थी, और एक साल बाद, औपचारिक रूप से पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए प्रतिबद्धता के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

* साल 2023 शंघाई सहयोग की बैठक वाराणसी में हुआ।

7. हाल ही में किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है।

A. उमर नज़रोविच क्रेमलेव

B. पंकज सिंह

C. लवलीना बोरगोहेन

D. टी राजकुमार

Ans:- B

* इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन ( IBF ) इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फ़ेम (IBHOF) द्वारा मान्यता प्राप्त चार प्रमुख संगठनों में से एक है।

* गठन-1983, मुख्यालय न्यूजर्सी में है।

* अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ का उपाध्यक्ष –  पंकज सिंह

1 April 2023 Current Affairs

8. UPI पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIS) को UPI पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनने की अनुमति दी है।

2. NPCI ने ₹2,000 से कम के लेनदेन के लिए PPIs का उपयोग करने के लिए एक इंटरचेंज शुल्क तय किया।

ये दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2 दोनों

D. न तो 1, न ही 2

Ans:- B

यूपीआई में बदलाव:

* एनपीसीआई द्वारा संचालित यूपीआई में समय सयम पर कई बदलाव होते रहते हैं। इसी कड़ी में एनपीसीआई ने नया फैसला लिया है। इसके अंतर्गत 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये से ज्यादा प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (वॉलेट और कार्ड) से किए गए मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज चार्ज लगेगा।

* भारत में रिकॉर्ड डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। नंदन नीलेकणि के मुताबिक देश की 40 प्रतिशत से ज्यादा आबादी आज के समय यूपीआई का इस्तेमाल कर रही है।

* यूपीआई की गवर्निंग बॉडी एनपीसीआई ने बताया है कि इंचरचेंज चार्ज पीपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। यहां कस्टमर को कोई चार्ज नहीं देना है।

मर्चेंट बेस्ड ट्रांजैक्शन:

* पीपीआई मर्चेंट बेस्ड ट्रांजैक्शन होते हैं। इन्हें नॉन बैंकिंग संस्थाओं द्वारा जारी किया जाता है। इन डिजिटल वॉलेट में व्यक्ति पहले से ही कार्ड या किसी दूसरे पेमेंट मेथड के जरिए पैसे एड कर लेता है। खरीदारी या किसी जगह पेमेंट करने पर डिजिटल वॉलेट से भुगतान करने पर ज्यादा सहूलियत मिलती है।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI):

* वर्ष 2016 में NPCI ने  21 सदस्य बैंकों के साथ UPI को लॉन्च किया था।

* यह तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service- IMPS) जो कि कैशलेस भुगतान को तीव्र और आसान बनाने के लिये चौबीस घंटे धन हस्तांतरण सेवा है, का एक उन्नत संस्करण है।

* UPI एक ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) द्वारा, कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग और मर्चेंट भुगतान की शक्ति प्रदान करती है।

* वर्तमान में UPI नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), तत्काल भुगतान सेवा (IMPS), आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS), भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS), RuPay आदि सहित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित प्रणालियों में सबसे बड़ा है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम:

* भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन हेतु एक अम्ब्रेला संगठन है, जिसे ‘भारतीय रिज़र्व बैंक’ (RBI) और ‘भारतीय बैंक संघ’ (IBA) द्वारा ‘भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007’ के तहत शुरू किया गया है।

* यह कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 (अब कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8) के प्रावधानों के तहत स्थापित एक ‘गैर-लाभकारी’ कंपनी है, जिसका उद्देश्य भारत में संपूर्ण बैंकिंग प्रणाली को भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान हेतु बुनियादी ढाँचा प्रदान करना है।

1 April 2023 Current Affairs

9. हाल ही में टेक्सास विश्वविद्यालय के द्वारा किस्से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है।

A. बालकृष्ण दोषी

B. नवीन जिंदल

C. रत्न टाटा

D. मुकेश अंबानी

Ans :- B

चर्चा में:

अमेरिका में डलास स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय ने भारतीय उद्योगपति नवीन जिंदल को उद्योग, राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। टेक्सास विश्वविद्यालय के 1992 बैच के पूर्व छात्र जिंदल को 25 मार्च को आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया।

* लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा अपने पूर्व छात्रों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। इस पुरस्कार के जरिए उस पूर्व छात्र को सम्मानित किया जाता है, जिसने समाज को बेहतर बनाने में असाधारण योगदान दिया हो, विश्वविद्यालय के बदलाव में अहम भूमिका निभाई हो और अन्य लोगों को प्रेरित किया हो।

10. चर्चा में रहा पथश्री-रस्ताश्री’ परियोजना किस राज्य से संबंधित हैं।

A. उड़ीसा

B. गोवा

C. महाराष्ट्र

D. पश्चिम बंगाल

Ans:- D

1 April 2023 Current Affairs

* पश्चिम बंगाल सरकार ने पथ श्री रास्ता श्री नाम के इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य की सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण और उन्नत करने का काम किया जाएगा.

* डॉ. सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल है।

सभी छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आसानी से हमारी वेबसाइट पर तैयारी और अभ्यास कर सकते हैं। IBPS, RRB, SSC CGL, GRI, SSC CHSL, SSC MTS, CET, BANKING SECTOR, IT Company Recruitment Round, UPSC, State PCS, SSC, SSSC, University Entrance Exam, CDS, NDS, जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाएं विभिन्न सरकारों के साथ-साथ निजी संगठनों द्वारा अन्य परीक्षाओं के लिए प्रश्न शामिल हैं।

1 April 2023 Current Affairs

Join Telegram ChannelLink
Join Whatsapp GroupLink
Doubt Discussion GroupJoin us
1 April 2023 Current Affairs

For getting all UPSCSITE, subject wise mcq series, test series & government job notification visit our website regularly. Type always google search upscsite.in

Leave a Comment