Mughal Dynasty Babar Quiz 2024 : मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी | UPSCSITE

Mughal Dynasty Babar Quiz, Mughal Dynasty Babar Questions, Mughal Dynasty Babar Quiz, Mughal Dynasty Babar Quiz in hindi, Mughal Dynasty Babar Quiz hindi me, medieval history previous year questions, history old paper, Mughal Dynasty Babar Quiz for upsc, GK Mughal Dynasty Babar Quiz, मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी upsc, मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी pdf, मुगल वंश बाबर बहुविकल्पीय प्रश्न, मुगल वंश बाबर बहुविकल्पीय प्रश्न pdf,

नमस्कार दोस्तों, UPSC SITE आपके लिए लेकर आया है “मध्यकालीन भारत का इतिहास” Mughal Dynasty Babar Quiz 2024 : मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी – Objective Question Answer, जिनकी प्रैक्टिस आप ऑनलाइन कर सकते है। हमारे संग्रह टेस्ट्स को प्रैक्टिस करने के बाद आपको अपनी तैयारी में अंतर समझ आने लग जायेगा। क्यूंकि हमने यहां पर केवल उन्ही प्रश्नो को सम्मिलित किया है जो किसी न किसी परीक्षा में पहले पूछे जा चुके है। लगभग भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बार – बार दोहराये जाते रहें है।

Mughal Dynasty Babar Quiz 2024 : मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी

यहां टॉपिक वाइज प्रश्नोत्तरी दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी एस्पिरेंट्स के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक साबित होने वाली है। यह “मध्यकालीन भारत का इतिहास” Mughal Dynasty Babar Quiz 2024 : मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी की टेस्ट सीरीज सभी एस्पिरेंट्स के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार स्मार्ट स्टडी करने में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है।

1. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे- UP UDA/LDA (Pre) 2010

  1. फारसी (ईरानी)
  2. अफगान
  3. चगताई तुर्क
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

मुगल शासक वास्तव में तुर्कों की चगताई नामक शाखा के थे। इस शाखा का नाम प्रसिद्ध मंगोल नेता चंगेज खां के द्वितीय पुत्र के नाम पर पड़ा था, जिसके अधिकार में मध्य एशिया तथा तुर्कों का देश तुर्किस्तान थे।

2. इनमें से किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था? UP Lower Sub (Pre) 2015

  1. अब्दुल्लाह खां उजबेक
  2. शैबानी खां
  3. उबैदुल्लाह खां
  4. जानी बैग

उत्तर – 2

शैबानी खां ने 1501 ई. में सर-ए-पुल के युद्ध में बाबर को पराजित कर मध्य एशिया से खदेड़ दिया। इस युद्ध में उजबेगों की युद्ध नीति ‘तुलुगमा पद्धति का प्रयोग शैबानी खां ने बाबर के विरुद्ध किया था।

3. किस मुगल शासक ने भारत में ओटोमन युद्ध पद्धति को अपनाया? JPSC (Mains) 2016

  1. अकबर
  2. शाहजहां
  3. बाबर
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

मुगल शासक बाबर ने भारत में ऑटोमन युद्ध पद्धति को पानीपत के प्रथम युद्ध (1526 ई.) में अपनाया था। इस युद्ध में बाबर की सफलता का मुख्य कारण उसका विशाल तोपखाना था, जिसका नेतृत्व उस्ताद अली एवं बंदूकचियों का नेतृत्व मुस्तफा ने किया था।

4. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था? UPPCS (Mains) 2012

  1. बाबर और राणा सांगा
  2. हेमू और मुगल
  3. हुमायूं और शेर खान
  4. बाबर और इब्राहिम लोदी

उत्तर – 4

पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल, 1526 को बाबर तथा इब्राहिम लोदी के मध्य हुआ। बाबर के पास विशिष्ट सुविधाएं थीं। उसके तोपखाने ने इस युद्ध में आश्चर्यजनक कार्य किया। इब्राहिम लोदी की सेना संख्या में अधिक होते हुए भी पराजित हुई और इब्राहिम लोदी रणक्षेत्र में मारा गया। फलस्वरूप दिल्ली और आगरा पर बाबर का अधिकार हो गया। 27 अप्रैल, 1526 को बाबर ने अपने आप को बादशाह घोषित कर भारत में मुगल साम्राज्य की नींव डाली।

5. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था? 39th BPSC (Pre) 1994

  1. उसकी घुड़सवार सेना 
  2. उसकी सैन्य कुशलता
  3. तुलगमा प्रथा
  4. अफगानों की आपसी फूट

उत्तर – 2

पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल, 1526 को बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच हुई, जिसमें अपनी सैन्य कुशलता के बल पर बाबर ने विजय प्राप्त की। बाबर की सैन्य संख्या लोदी सेना से कम थी, फिर भी उसकी कुशल सैन्य नीति के चलते विजयश्री ने उसका वरण किया। इब्राहिम लोदी स्वयं एक अनुभवशून्य व्यक्ति था। बाबर लिखता है कि “वह अनुभवहीन व्यक्ति था, जो अपनी गतिविधियों में बड़ी असावधानी रखता था। वह बिना किसी व्यवस्था के आगे बढ़ता, रुकता तथा बिना किसी दूरदर्शिता के संघर्ष में लीन हो जाता था।”

6. बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था- UPPCS (Pre) 1990

  1. बाबर की वीरता
  2. तोपखाना
  3. इब्राहिम की दुर्बलता
  4. कुशल सेनानायक

उत्तर – 4

बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण कुशल सेनानायकत्व था।

7. निम्नलिखित में से किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था? UPPCS (Pre) 1996

  1. पानीपत का प्रथम युद्ध
  2. खानवा का युद्ध
  3. प्लासी का युद्ध
  4. पानीपत का तीसरा युद्ध

उत्तर – 1

दिए गए विकल्पों के अनुसार पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर द्वारा तोपों का प्रयोग किया गया था। यह लड़ाई बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच 21 अप्रैल, 1526 को संपन्न हुई थी। बाबर की तोपों का संचालन उस्ताद अली कुली एवं बंदूकचियों का नेतृत्व मुस्तफा ने किया था। परंतु बाबर ने 1519 ई में बजौर की लड़ाई में तोपों और बंदूकों के प्रथम उपयोग का उल्लेख किया है। भारत में तोप और बंदूक दाखिल करने का श्रेय आमतौर पर बाबर को दिया गया है।

8. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था? MPPCS (Pre) 2005

  1. राणा सांगा
  2. इब्राहिम लोदी
  3. सिकंदर लोदी
  4. शेरशाह सूरी

उत्तर – 2

9. किस वर्ष बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया? UPPCS (Pre) 2016

  1. 1527 ई.
  2. 1526 ई.
  3. 1525 ई.
  4. 1524 ई.

उत्तर – 2

10. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? UPPCS (Pre) (Re-Exam) 2015

  1. पानीपत का प्रथम युद्ध : 1526
  2. खानवा का युद्ध : 1527
  3. घाघरा का युद्ध : 1529
  4. चंदेरी का युद्ध : 1530

उत्तर – 4

पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच, खानवा का युद्ध 1527 ई. में बाबर और राणा सांगा के बीच, घाघरा का युद्ध 1529 ई. में बाबर और अफगान शासकों के बीच, जबकि चंदेरी का युद्ध 1528 ई. में बाबर और मेदिनी राय के बीच हुआ था। अतः विकल्प (d) सही सुमेलित नहीं है।

11. निम्नलिखित युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी? UPPCS (Mains) 2009

  1. पानीपत का युद्ध
  2. खानवा का युद्ध
  3. चंदेरी का युद्ध
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

बाबर ने खानवा के युद्ध में जेहाद की घोषणा की थी। खानवा का युद्ध 1527 ई. में बाबर और राणा सांगा के बीच हुआ था। इस युद्ध में राणा सांगा पराजित हुआ। इसी युद्ध में विजयश्री मिलने के उपरांत बाबर ने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की। कुछ विद्वानों के अनुसार बाबर ने चंदेरी के को भी जेहाद घोषित किया था।

12. राणा सांगा ने निम्नलिखित युद्धों में से किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी? UP UDA/LDA (Pre) 2010

  1. पानीपत का युद्ध
  2. खानवा का युद्ध
  3. चंदेरी का युद्ध
  4. घाघरा का युद्ध

उत्तर – 2

13. मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था- UPPCS (Mains) 2004

  1. राणा प्रताप
  2. मानसिंह
  3. सवाई उदय सिंह
  4. राणा सांगा

उत्तर – 4

14. खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था? UKPCS (Pre) 2010

  1. राणा प्रताप
  2. हेमू
  3. राणा सांगा
  4. अलाउद्दीन खिल्जी

उत्तर – 3

15. भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने ….… नाम रखा। CGPCS (Pre) 2003

  1. बाबर
  2. हुमायू
  3. जहांगीर
  4. बहादुर शाह

उत्तर – 1

बाबर का पूरा नाम जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर था, इसका जन्म 14 फरवरी, 1483 को फरगना में उमर शेख मिर्जा एवं कुतलुग निगारखानम के घर हुआ था। पिता की मृत्यु के बाद लगभग ग्यारह वर्ष की अल्पायु में जून, 1494 ई. में वह फरगना के सिहासन पर बैठा। पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय के पश्चात 27 अप्रैल, 1526 को बाबर ने अपने को ‘बादशाह’ घोषित करके भारत में मुगल साम्राज्य की नींव डाली।

16. बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी- U.P.P.C.S. (Mains) 2015

  1. फरगना में
  2. काबुल में
  3. दिल्ली में
  4. समरकंद में

उत्तर – 2

बाबर ने अपने फरगना के शासनकाल में 1501 ई. में समरकंद पर अधिकार किया, जो मात्र आठ महीने तक उसके कब्जे में रहा। समरकंद और फरगना का शासन उसके हाथों से निकल जाने के बाद उसने काबुल की ओर रुख किया। 1504 ई. में काबुल विजय की एवं काबुल में ही 1506 या 1507 ई. में अपने अनुगामियों का मनोबल बढ़ाने हेतु बाबर ने अपने पूर्वजों द्वारा धारण की गई उपाधि ‘मिर्जा’ का त्याग कर नई उपाधि ‘पादशाह धारण की।

17. बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003

  1. काबुल का क्षेत्र
  2. पंजाब का क्षेत्र
  3. आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र
  4. आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

  1. 1 और 2
  2. 2 और 3
  3. 1, 2 और 3
  4. 2, 3 और 4

उत्तर – 3

बाबर के साम्राज्य में काबुल, पंजाब एवं आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र सम्मिलित था। किंतु आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र उसके साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था। यह क्षेत्र उस समय विभिन्न राजपूत शासकों के शासनांतर्गत था।

18. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है- R.A.S/R.T.S. (Pre) 1993

  1. जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर
  2. नसीरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं
  3. जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर
  4. अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब

उत्तर – 1

जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर के जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है। बाल्यावस्था में ही पिता का साया छिन जाने के बावजूद बाबर ने कभी हिम्मत नहीं हारी। उसके साहस एवं धैर्य का ही प्रतिफल था, कि उसने भारत में मुगल साम्राज्य की नींव डाली। उसने अपने पुत्र हुमायूं को सलाह दी थी कि “संसार उसका है जो परिश्रम करता है। किसी भी आपत्ति का मुकाबला करने से मत चूकना । परिश्रमहीनता और आराम बादशाह के लिए हानिकारक है।”

19. ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था ? 56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015

  1. फारसी
  2. अरबी
  3. तुर्की
  4. उर्दू 

उत्तर – 3

20. अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ? U.P. P.C.S. (Pre) 1992

  1. बाबर
  2. हुमायू
  3. निजामुल मुल्क
  4. मीर बाकी

उत्तर – 4

ऐसी मान्यता है कि मुगल बादशाह बाबर के सेनानायक मीर बाकी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था।

UPSCSITE के साथ Mughal Dynasty Babar Quiz 2024 : मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी की मदद से, सभी छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आसानी से हमारी वेबसाइट तैयारी और अभ्यास कर सकते हैं। IBPS, RRB, SSC CGL, GRI, SSC CHSL, SSC MTS, CET, BANKING SECTOR, UPSC, State PCS, SSC, SSSC, University Entrance Exam, CDS, NDS, जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाएं विभिन्न सरकारों के साथ-साथ निजी संगठनों द्वारा अन्य परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास पर प्रश्न शामिल हैं।

Important Links

UPSC Doubt DiscussionClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Mughal Dynasty Babar Quiz

सामान्य ज्ञान Mughal Dynasty Babar Quiz 2024 : मुगल वंश बाबर प्रश्नोत्तरी के रूप में सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। ये भारतीय इतिहास मॉक टेस्ट उन सभी विषयों को कवर करते हैं जो सभी छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

For getting all UPSCSITE, visit our website regularly. Type always google upscsite.in

Leave a Comment